मैनपुरी : सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी चुनाव- सुरेंद्र कुमार

 

विधान केसरी समाचार

 

मैनपुरीं। बिछवा विकास खंड सुल्तानगंज के गांव फर्दपुर में विधानसभा भोगांव के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया ,जिसमें प्रदेश के सह प्रभारी गोकुलपुर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में आम आदमी की पार्टी इस बार अपना परचम लहराए गी ,कार्यकर्ताओं को मजबूत करना हम सव की जिम्मेदारी है कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी गोकुलपुर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र कुमार ने बोलते हुए कहा की इस बार उत्तर प्रदेश में आम आदमी की पार्टी अपना परचम लहराएगी , मैनपुरी की सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी ,साथ ही उत्तर प्रदेश में सपा बसपा भाजपा जिन्होंने सिर्फ जातिगत राजनीति की है विकास के नाम पर यह लोग वोट मांगने के लायक नहीं है साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ जनमानस पूरी तरह से जुड़ा है दिल्ली में हमारी सरकार और हम सभी को साथ लेकर सभी का विकास कराने का काम करते हैं साथ साथ ही आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं के लिए प्रथम स्थान है।

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंघानिया ने कहा के आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंत्री सिर्फ झूठे वादे करते हैं धरातल पर कोई भी कार्य नजर नहीं आता साथ ही ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर हर जगह कार्य शून्य है कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र कुमार के साथ जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंघानिया जिला उपाध्यक्ष अजय यादव भोगांव विधानसभा प्रत्याशी प्रभारी पंकज राजपूत किशनी सभा प्रभारी पप्पू कठेरिया रूबल सिंह शिरोमणि मनोज कुमार राहुल पंकज बघेल के साथ क्षेत्र के आम आदमी पार्टी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ओछा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला साबज मैं आज रात्रि में अचानक एक मकान की कच्ची दीवार गिरने के कारण दीवाल के पास बदे हुए पांच जानवर तीन बकरियां ब दो बकरे दब गए और गांव के कई लोग दीवाल गिरने की आवाज सुनकर दौड़ लराई व तुरंत गांव वालों ने काफी मशक्कत की और बकरियों व बकरों को मिट्टी से बाहर निकाला ,लेकिन तब तक बकरी व बकरों की मौत हो गई ,जिस कारण परिवार काफी दुखी है कुंवर पाल पुत्र रामेश्वर दयाल खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं क्योंकि इनका जानवरों की मृत्यु के कारण लगभग 40000 का नुकसान हो गया है पूरे घटनाक्रम की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल चंदेश बाबू को दे दी गई है।

 

कुंवर पाल पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी सावज थाना ओंछा जनपद मैनपुरी ने क्षेत्रीय लेखपाल से मदद की गुहार लगाई है और कहां है की प्राकृतिक आपदा के तहत मेरे घर की दीवार गिरी है और मेरे पांच जानवरों की मौत तुरंत घटनास्थल पर ही हो गई ,मेरा जो भी नुकसान हुआ है उसका मुआवजा हमें सरकार के द्वारा दिलाया जाए।