आगरा : भारतीय किसान यूनियन अंबाबता ने मोबाइल टावर कम्पनी के विरोध में भरी हुन्कार

 

विधान केसरी समाचार

 

आगरा । बलदेव ब्लॉक गाँव अवैरनी में भारतीय किसान यूनियन अं. की बैठक बुलाई गई। जिसमें भाकियू के विस्तार पर चर्चा की गई तथा भाकियू के मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह व जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर का उन्हीं के गांव अवैरनी में फूल माला व स्वाफ़ा बांधकर उनके साथियों एवं बुजुर्गों ने भव्य स्वागत किया। उनके गांव के बुजुर्गों बताया हमारे गांव के बेटे लेखराज सिंह ,राजकुमार तोमर ने किसानों के प्रति कड़ी मेहनत कर मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के पद पर पहुंचे हैं हमें अपने बेटो पर नाज है कि हमारे गांव का नाम पूरे आगरा मंडल में विख्यात किया और सबसे बड़ी बात है कि राजकुमार तोमर का गांव गढ़सौली भी हमारे गांव अवैरनी से ही है वह किसानों की हित की लड़ाई लड़ने के लिए आगे बढ़ाएं वह किसी पार्टी से संबंध नहीं रखता , और साथ में ही भारतीय किसान यूनियन अंबावता के विस्तार पर चर्चा की गई एवं किसानों के बच्चे इंडस मोबाइल टावर कंपनी के टावरो में काम कर रहे हैं जिन्हें 2 साल से वेतन नहीं दिया गया है जिससे किसानों में भारी रोष उत्पन्न हो गया जिसकी समस्या को लेकर किसानों ने तुरंत बैठक बुलाई तथा टावर कंपनियों के विरोध में रणनीति तैयार की. सैकड़ों महिलाएं भी पंचायत में उपस्थित हुए जिन्होंने कहा हमारे बच्चों का शोषण किया जा रहा है यदि टावर कंपनी इसका निराकरण नहीं करती तो महिलाएं भी प्रत्येक टावर पर धरना प्रदर्शन करेंगी।

 

आगरा मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह अवैरनी ने बताया कि किसानों के बच्चे टावर कंपनी में कार्य कर रहे हैं जिन्हें 2 साल से वेतन नहीं मिला है किसानों से उनका हक छीना जा रहा है और पैसे मांगने पर उन्हें नौकरी से निकाले जाने की धमकी देते हैं , लेकिन किसान अपना हक नहीं कर रहे हैं और यदि टावर कंपनी इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं करती तो जल्द ही आगरा मंडल के सभी जिलों के टावरों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा , यह टावर कंपनियां हमारे बच्चों को धोखा देकर हमें छलने का कार्य कर रहे हैं .और हम जल्दी इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय व कमिश्नर साहब को अवगत कराएंगे।

 

जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि जो प्यार गाँव के बुजुर्गों द्वारा मिला है हम इसके सदा आभारी रहेंगे और सरकार व टावर कंपनी की मंशा कभी कामयाब नहीं होगी, यह टावर कंपनियां जो किसान के बच्चों का शोषण कर रही है इनका जल्द ही निराकरण किया जाए नहीं तो आगे की जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं टावर कंपनी की होगी , ।

संचालक अवधेश रावत वह देवी सरपंच ने बताया कि किसान किसी भी कारण से पीछे हटने वाला नहीं है सरकार जब तक नहीं मान जाती तब तक किसान इसी प्रकार अपनी रणनीति बनाते रहेंगे और स्वयं की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

किसान यूनियन के विस्तार पर बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद देते हुए का कि किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए जब तक हमने सांस है तब तक लड़ते रहेंगे।

 

बैठक में जिला संयोजक उदयवीर सरपंच, जिला सलाहकार अवधेश रावत, राष्ट्रीय सचिव बिल्ला नेता ,जिला उपाध्यक्ष हरपाल प्रधान ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष साधु प्रधान, जिला सचिव लाला जिला सलाहकार अर्जुन सिंह, नगर अध्यक्ष नंद कुमार उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष छोटू हलवाई, गिर्राज सिंह, मान सिंह, रामजीलाल, मोहन सिंह काका, ओमी मास्टर, धर्मवीर ताँगर, अर्जून दादा, पंडित राजाराम ,रमेश मास्टर, शोभरन मास्टर, प्रचार मंत्री रतनवीर बाबा ,प्रचार मंत्री कुशी पहलवान, उपाध्यक्ष योगेश तोमर, जितेंद्र पहलवान महेश राजोरिया, महेश तोमर देवेंद्र तोमर रज्जो पहलवान, नवीन सेठ, रूपेश तोमर, व सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित रहे।