अंबेडकरनगरः अशरफाबाद के ग्रामीणों ने कहा- योगी सरकार में विकास के थे झूठे वादे
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, समाजवादी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज चार महीने बचे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अलग-अलग अभियानों और सम्मेलनों के जरिए दोबारा फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में लग गई है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) भी “अखिलेश आ रहे हैं“ के नारे के साथ सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। इसी कड़ी में अंबेडकरनगर जिले के कई गांव का दौरा किया गया लोगों का मिजाज जाना गया उनकी नब्ज टटोले गए तो 80 लोगों की राय बीजेपी सरकार में महंगाई चरम है। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के अशरफाबाद ग्राम सभा जहां हर बिरादरी के 2800 वोटर हैं। किसी के पास मकान नहीं तो किसी के पास शौचालय नहीं इन सब मुद्दों के साथ वर्तमान बीजेपी सरकार जमकर सुनाया।