मिलक : मां ज्वाला देवी की ज्योति लेने भक्तगणों का जत्था रवाना

 

विधान केसरी समाचार

 

मिलक। बुधवार को मनोकामना दुर्गा मंदिर सेवा ट्रस्ट के सदस्यगण गत वर्षों के भांति इस वर्ष भी माँ ज्वाला देवी की ज्योति लेने के लिए हिमाचल प्रदेश को एक जत्था रवाना हुआ।प्रातः काल सभी भक्त मंदिर परिसर में एकत्र हुए वहाँ आरती करने के पश्चात जय माता दी के जय घोष के बीच ट्रस्ट के अध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल व महामंत्री राजीव सक्सेना दादा भाई ने सभी को जयकारों के साथ रवाना किया एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल ने बताया कि आज जो भक्त ज्योति लेने के लिए रवाना हुए है वह आगामी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश माँ ज्वाला देवी से ज्योति को साथ लेकर नगर में प्रवेश करेंगे इस अवसर तीन बत्ती चोरहे पर सभी का भव्य स्वागत किया जाएगा। ज्योति लेने जाने वाले भक्तों में महंत राहुल गुप्ता,संजू गुप्ता,रामबाबू गुप्ता,श्याम बाबू गुप्ता,आशु अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल,शिशुपाल चौधरी,पंकज गुप्ता आदि भक्त रवाना हुए।इस अवसर पर अध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल,महामंत्री राजीव सक्सेना दादा भाई, संस्थापक राजीव सक्सेना कड़क,प्रताप सक्सेना,परख गुप्ता,निक्कू गुप्ता,विपिन शर्मा,नितिन गुप्ता,स्पर्श गुप्ता आदि भक्तजन उपस्थित रहे।