जालौनः बाइक चोर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 बाइके बरामद, एसपी ने मामले का किया खुलासा
विधान केसरी समाचार
उरई। शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर बाइक चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। चोरो की निशानदेही से पुलिस ने तेरह चोरी की बाइके बरामद की। पूरे मामले का पर्दाफाश एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
एसपी रवि कुमार ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें काफी दिनों से बाइक चोरी की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते उन्होंने एएसपी राकेश कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार व कोतवाली पुलिस को बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए लगाया था । जिसमें कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राजेश पुत्र गंगा प्रसाद निवासी व्यास पुरा थाना जालौन, बृज किशोर पुत्र बलराम निवासी बरहा, मनीष कुमार बृज किशोर बरहा, रितिक यादव पुत्र मानसिंह निवासी कुसमी, नरेश सैनी पुत्र रामआसरे निवासी मोहल्ला गांधी नगर उरई सभी कोतवाली उरई के हैं। जबकि एक उनका साथी कल्लू मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मोहल्ला रामनगर कोतवाली उरई मौके से भाग गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह पहले बाइक की रेकी करते थे फिर इसके बाद चोरी कर ले जाते थे। यह लोग आसपास के जिलों में भी चोरी करके बाइकों को गांव में ले जाकर अच्छे दामों में बेच देते थे और अलग-अलग क्षेत्रों में सभी गिरोह के सदस्य फैल जाते थे और बाइकों की चोरियां करते थे। वह गुरुवार को चार चोरी की बाइकों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के पास से बाइकों को बेचने के लिए जा रहे थे ।
तभी पुलिस ने उन्हें मय बाइकों के साथ दबोच लिया। एसपी ने बताया कि यह शातिर गिरोह बाइकों के एक ही तरह के 3-3 नंबर रखते थे। जिससे उनकी पहचान छुपाई जा सके। इन पकड़ी गई बाइकों की कीमत लगभग दस लाख रुपये बताई है। एसपी ने पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है उन्होंने कहा जो उनका एक और साथी फरार हुआ है उसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक तिलक नगर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह, एसआई शशांक बाजपेई, दिव्य प्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र सिंह यादव, आरक्षी सोमेश,अजय,मनीराम आदि रहे।
एक ही नंबर की तीन गाड़ियां मिली
शहर कोतवाली पुलिस को पकड़े गए गिरोह के पास से तीन बाइके चोरी की ऐसी मिली जिनमें एक ही नंबर पड़ा हुआ था। जिससे यह कहा जा सकता है कि शातिर बाइक चोर गिरोह बहुत ही चालाकी से बाइकों की चोरी करके उन्हें गांव में जाकर बेच देते थे। जिससे कि उनकी जानकारी ना हो सके और नम्बर का भी मिलान न हो पाए। तिलक नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि स्टेशन के पास एक चोर चोरी की बाइक के साथ खड़ा है तो उन्होंने तत्काल पहुंचकर उसे मय बाइक के साथ दबोच लिया और उससे पूछताछ में चार और बाइकों की जानकारी हो गई। जिससे मामले का जल्द खुलासा हो गया।
चोरों के मध्य प्रदेश में भी है संपर्क सूत्र
एसपी रवि कुमार ने बताया पकड़ी गई 13 बाइकों में से एक बाइक मैं मध्य प्रदेश का नंबर मिला है जिससे यह साबित होता है कि बाइक चोर गिरोह आसपास के अन्य जिलों के साथ मध्य प्रदेश से भी इनके संपर्क जुड़े हुए हैं जल्द ही इनके और साथियों को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।