स्योहाराः पुलिस की शह पर विकलांग खनन माफिया दे रहा है पत्रकारों को धमकी, ओडियो वायरल
विधान केसरी समाचार
स्योहारा। नगर व क्षेत्र में एक चर्चित हेड कांस्टेबल की मिली भगत से एक विकलांग खनन माफिया एक ऑडियो में न सिर्फ पत्रकारो को धमकी दे रहा है बल्कि उक्त हेड कांस्टेबल को किस तरह अपनी काली कमाई का हिस्सा देता है ये भी बता रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चित हेड कांस्टेबल की खूब फ़ज़ीहत हो रही है।
बताते चले कि उक्त चर्चित हेड कांस्टेबल जब से स्थानीय थाने में आया है तब से दबंगई के बल हमराई दिन की ड्यूटी करते हुए जनता की नाक में दम किये हुए है पर सालो यही डटे इस हेड कांस्टेबल की ओर किसी अधिकारी की नज़र नही है जिस कारण इसके हौसले बुलन्दियों पर हैं। दैनिक अखबार के पत्रकार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश होकर खनन माफिया चर्चित हेड कांस्टेबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पेश होगा।