धामपुरः समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
धामपुर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर विश्व विद्यालय के कुलपति के नाम प्रेषित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन प्राचार्य को सौपा। उन्होने जल्द ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
आरएसएम महाविद्यालय में गुरूवार को सपा लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता कालेज के प्राचार्या डा. रंजन अग्रवाल का घेराव किया। उन्होने अवगत कराया कि आरएसएम महाविद्यालय में बीएससी कृषि में प्रवेश लेने में पिछले कई बर्षो से छात्र-छात्राओ को कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। छात्रो का आरोप है कि कालेज में प्रवेश के नाम पर सीटों की कमी के चलते महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए प्रवेश नहीं हो पाता है। उन्होने स्वत्पोषित कक्षाएं आगामी शस्त्र 2022-23 में आरंभ किए जाने, महाविद्यालय में इंटर कॉलेज के छात्रों को बीएससी कृषि प्रवेश में वरीयता दिए जाने, महाविद्यालय का छात्रावास छात्रों के लिए पुनः खोले जाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आदोंलन की भी चेतावनी दी है।
उधर छात्र छात्राओं ने अंक तालिका में त्रुटि होने पर उनके सुधार कराने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालो में प्रियांश जैन, लव कुमार, सुमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शादाब अली राना, इमरान खान, साद खान, नबील अहमद, कादिर खान, इमरान खान, मोहम्मद अयान, सुहेल अहमद, रोहित, मोहम्मद इरशाद, जरीफ अहमद आदि शामिल ।