अलीगढः थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने 02 शातिर चोर किये गिरफ्तार और जेल भेज दिया
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में हो चोरी लूट जैसे जघन्य आपराधों को रोकने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने 02 नफर अभियुक्तगण 1. हनी शर्मा पुत्र स्व0 बृह्मदेव शर्मा नि0 चुहरपुरी थाना गभाना हाल पता पुराना हाथरस अड्डा थाना सासनी गेट अलीगढ़, .आकाश राघव पुत्र रघुवीर सिंह नि0 हाफ मूर्ति राणा फार्म हाउस के पास अम्बेडकर कालोनी थाना गांधी पार्क अलीगढ़ को कृष्णाधाम गेट के पास मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त जेल भेजा जा रहा है। इस प्रकार की कार्यवाही से क्षेत्र में हो रहे चोरी जैसे अपराध को कारित करने वालों पर अंकुश लगना सम्भव हो पायेगा । पुलिस कार्यवाही से स्थानीय जनता के निवासियों में अच्छा संदेश है।