मुजफ्फरनगरः सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित कर किया गया मतदाताओं को जागरूक
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर/मीरापुर । शिक्षण संस्था श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज मे मतदाता जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार डॉक्टर जसविन्दर सिंह व सविता डबराल खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ रहे स कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ताहिर कमर ने किया स सबसे पहले दोनों अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया । उसके बाद कॉलेज के बच्चों ने देश भक्ति गीत व सुन्दर नाटकीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए । उसके बाद नायब तहसीलदार डॉक्टर जसविन्दर सिंह ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण और शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्लोगन पोस्टर व बैनर के माध्यम से जागरूक करने व प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की जानकारी दी ।
गुरुवार को श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में बीएलओ सुपरवाइजर महोम्मद आरिफ, मनीष कुमार, मनोज कुमार, लाखन सिंह, की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया नायब तहसीलदार डॉक्टर जसविन्दर सिंह ने मतदाता सूचियों ने 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल कराने और मतदान के प्रति युवाओं को जागरूकता के अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी सविता डबराल ने श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन, पोस्टर और बैनर के माध्यम से जागरूक करने और प्रतियोगिताएं आयोजित करने की जानकारी दी।
कॉलेज की प्रधानाचार्या रेनू बेदी मतदाता जागरूकता अभियान मे संबोधित करते हुए मतदान के संवैधानिक अधिकार को पाने के लिए सभी युवाओं और मतदाताओं से जागरूक रहने की सलाह दी। वही बच्चों को भी आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए स इस मौके पर नायब तहसीलदार डॉक्टर जसविन्दर सिंह, डॉक्टर सविता डबराल खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ, सुपरवाइजर महोम्मद आरिफ, प्रधानाचार्या रेनू बेदी, डॉक्टर ताहिर कमर, मनीष कुमार, मनोज सिंह, लाखन सिंह, मास्टर सुभाष सिंह, महोम्मद चाँद, नईम मोहम्मद, शान मोहम्मद, आदि लोग मौजूद रहे ।