मूंढापांडे : लॉक सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

मूंढापांडे। मूंढापांडे ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों से प्रस्तुताओं की बैठक करते हुए दस महिलाओं की गोद भराई की रस्म को अदा करते हुए, उनको फल उपहार में देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जागरूक किया।

 

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि प्रसव से पहले और प्रसव के बाद में उन्हें क्या खाना चाहिए जिससे कि उनका और उनके होने वाले शीशु को बीमारी और कुपोषण से बचाया जा सके। जिन महिलाओं ने अपने शीशु को जन्म दे दिया है, जन्म होने के बाद और छः माह की आयु होने तक अपने शीशु को मां को खुद अपना दूध पिलाना चाहिए और छः माह बाद शीशु को दाल दलिया, खीर का खाना देना शुरू कर देना चाहिए, जिससे कि बच्चे में कुपोषण जैसी बीमारियां पैदा ना हो और बच्चा स्वास्थ्य रहे। सीडीपीओ संकुतला देवी ने बताया कि आज बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं और प्रस्तुताओं को उनके क्षेत्र से आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ब्लॉक सभागार में बुलाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन करते हुए हमने उन महिलाओं को सम्मान दिया है, जो गर्भवती हैं, या जिन्होंने छः महीने से पहले तक अपने शीशुओं को जन्म दिया है। वहीं शासन की डिजीटल काम करने की आनलाइन सुविधा के लिए हमने अपने क्षेत्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सैमसंग कम्पनी का स्मार्टफोन देकर आनलाइन काम करने की प्रेरणा दी है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्रध्दा गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर नवदीप यादव, जय सिंह, ग्राम प्रधान पति नज़र अली आदि मौजूद रहे।