फिरोजाबाद : चोरों का आतंक ,4 साईकिल चुरा ले गए चोर

 

विधान केसरी समाचार

 

फिरोजाबाद । जनपद के थाना क्षेत्र शिकोहाबाद में पुलिस को लगातार चोर दे रहे हैं चुनोती, हॉस्पिटल में दवा लेने गए चार छात्र छात्राओं की चार साईकल उठा ले गए चोर, पीड़ित छात्र छात्राओं ने थाने में दी तहरीर। थाना शिकोहाबाद के जिलासयुक्त चिकित्सालय का मामला । डेंगू जैसी बीमारी में मरीज तो परेशान हैं ही ऊपर से चोरों के आतंक से लोगों में भय भी देखा जा रहा है ।

 

इसका मुख्य कारण हॉस्पिटल में कोई स्टैंड की व्यवस्था का ना होना भी माना जा सकता है परंतु इस तरह को घटनाओं से आम जनता में न केवल भय है बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं साथ ही चोरों के भी हौंसले बुलंद हो रहे हैं ।