गजरौला : नगर पालिका ने आजादी के अमृत महोत्सव निकाली रैली
विधान केसरी समाचार
गजरौला। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद गजरौला के तत्वाधान में स्वच्छता प्रेरक एवं पूर्व सांसद श्री देवेंद्र नागपाल जी अधिशासी अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह पाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नदीम अख्तर लेखाकार श्री आदेश कुमार वरिष्ठ लिपिक श्री चमन सिंह समस्त सफाई प्रभारी समस्त सफाई नायक व सफाई मित्रों तथा वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा शहर में कचरा अलग अलग करने के लिए प्रोत्साहन रैली निकाली गई इसके अतिरिक्त लोगों को घर-घर जाकर कचरे को अलग-अलग श्रेणी में पृथक् करण के लिए समझाया भी गया तथा सामुदायिक वह सार्वजनिक तथा पिंक शौचालय की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए पांच श्रेणियों के समूह द्वारा जिसमें वरिष्ठ नागरिक गण प्रबुद्ध वर्ग शिक्षार्थी व अन्य वरिष्ठ जनों के माध्यम से लोगों को सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई अभियान के साथ जोड़ा गया तथा उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा प्रदत्त क्यूआर कोड के माध्यम से शौचालयों की रेटिंग भी तय की गई सभी लोगों ने नगर पालिका परिषद गजरौला की उत्कृष्ट सेवाओं को सराहा तथा यह विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा भी साफ सफाई एवं अन्य मांगों को ध्यान में रखा जाएगा इसके अतिरिक्त कल दिनांक 1 अक्टूबर को कचरा प्रसंस्करण उदय में मित्रों का एक कार्यक्रम नगर पालिका सभागार में आयोजित किया जाएगा यह सभी कार्यक्रम जाएगा जाएगा यह सभी कार्यक्रम उनके सितंबर से 5 अक्टूबर तक अनवरत रूप से जारी रहेंगे तथा 5 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन कार्यक्रम के अवसर पर नोबल पब्लिक स्कूल में एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा जहां पर लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा धन्यवाद।