अमेठीः संगोष्ठी का होगा आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक संगोष्ठी “आत्मनिर्भर भारत“ विषय पर आयोजित की गई है। जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी जनपद अमेठी द्वारा गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर “आत्मनिर्भर भारत“ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन दिनाँक 01 अक्टूबर 2021 समय 12ः00 बजे किया गया है । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी भाजपा श्री संजय राय जी होंगे।