गौरीगंज : अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार 

गौरीगंज/अमेठी। जनपद में ’“नशा मुक्त अमेठी अभियान”’ के तहत कल उ0नि0 सत्य प्रकाश थाना गौरीगंज ने मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 डी 4839 पर सवार अभियुक्त विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र अमर पाल सिंह नि0 ग्राम गुलाब गंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को जामो रोड रौजा मोड़ के पास से किया। वही गिऱफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक बोरी में कुल 10 किग्रा 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर जेल भेज दिया गया ।