‘ठोको नीति’ के कारण जा रही है लोगों की जान, पीड़ित परिवार को मिले 2 करोड़ की मदद- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कानपुर पहुंचकर कारोबारी मनीष गुप्ता के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश योगी सरकार और यूपी पुलिस पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने सरकार से मनीष गुप्ता के परिजनों के लिए दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की. साथ ही उन्होंने पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद का एलान भी किया.
अखिलेश ने कहा कि इस घटना की कोई कल्पना नहीं कर सकता है. कोई दोस्तों से मिलने जाए और परिवार के लोगों को उसकी मौत की सूचना मिले. ये गंभीर घटना है. पुलिस की जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा करना है, लेकिन बीजेपी की सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पुलिस सुरक्षा नहीं बल्कि लोगों की जान ले रही है. यूपी में पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिला होगा. अखिलेश ने कहा कि अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्ऱवाई की होती तो मनीष गुप्ता के साथ ऐसी घटना नहीं होती.
अखिलेश ने कहा कि पुलिस बीजेपी की सरकार में उत्पीड़न कर रही है, हत्याएं कर रही हैं. यहां तक की लूट में भी शामिल हो रही है. ये तभी संभव है जब सरकार की नीयत साफ ना हो. पुलिस की ठोको नीति के कारण जनता को इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. अखिलेश ने कहा कि सपा की तरफ से परिवार को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट के मौजूदा जज से मामले की जांच कराने की मांग भी की.