लखनऊः सराय सहजादी में करीब 800 लोगों ने लगवाया भरोसे का टीका

 

विधान केसरी समाचार

 

लखनऊ। ब्लॉक क्षेत्र सरोजिनी नगर की ग्राम पंचायत सराय सहजादी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम प्रधान के सहयोग से कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया जिसमें करीब 800 लोगों ने टीका लगवाया। ग्रामीण टीकाकरण के लिए जागरूक हो रहे हैं वहीं युवा भी अपने स्लॉट बुक कराकर टीका लगवा रहे हैं। ग्राम पंचायत सराय सहजादी के प्रधान प्रतिनिधि अंकुर सिंह ने 27 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर टीकाकरण कराया। जिसमें अधिकांश गांव के लोगों को वैक्सीन लगी, 18 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 800 लोगों ने टीका लगवाया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गांव के युवा ऑनलाइन स्लॉट बुक कराकर टीकाकरण करा रहे हैं। गांव के लोग जागरूक हो रहे हैं।