शुकुलबाजारः गोमांस के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध एवं अराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को उप निरीक्षक इंद्रेश कुमार अपने हमराही कांस्टेबल अनिल सिंह व कांस्टेबल अतुल कुमार के साथ क्षेत्र मैं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू उर्फ सन्नू पुत्र अमानत उल्ला निवासी पूरे तिवारी मजरे मकदूमपुर कला को गिरफ्तार किया है तलाशी के दौरान उसके घर से 40 किग्रा गोमांस भी बरामद किया गया है । दूसरा अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार अभियुक्त का नाम मेहनाज पुत्र सिराज निवासी पूरे गुमान थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी बताया ।प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है। मौके से फरार दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।