शुकुलबाजारः साइकिल रैली निकालकर किया जागरूक

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तहत मवैया चौराहा से दक्खिन गाँव पांडे गंज चौराहा होते हुए कस्बा शुकुल बाजार तक छात्र सभा के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व ब्लॉक अध्यक्ष रवि पाल की अगुवाई मे नौजवान जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नौजवान साइकिल चलाकर जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं जिस तरह से भाजपा की सरकार लगातार छात्रों का हनन कर के पूर्व सरकार की लाभकारी योजनाओं को बन्द करने का कार्य किया है और जिस तरह से इस सरकार में किसान, छात्र, नौजवान परेशान हैं उससे जागरुक करके 2022 में यही नौजवान भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस मौके पर, विधानसभा अध्यक्ष इज़हर अहमद ,छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष रवि यादव, ब्लाक महासचिव कमरुद्दीन खान ,कोषाध्यक्ष पवन धीमान, पंकज यादव, सोनू अंसारी, भवानी साहू, मनीष सैनी, राम सुंदर यादव, आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।