दो किलोवाट तक के उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ-सीएम चन्नी
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद उथल पुथल मची है. इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट बैठक की और इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. चन्नी ने पंजाब में बिजली के बिलों को लेकर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि दो किलोवाट के उपभोक्ताओं का बकाया बिल सरकार बिल भरेगी, उनके कनेक्शन बहाल किये जाएंगे.
इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”बिजली बिल पर रहत को लेकर दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं. कई लोग मजबूरन बिना बिजली के रह रहे हैं. कई लोगों के बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है और बिना बिजली के बीच रह रहे हैं. प्रदेश में 55 हजार से एक लाख लोगों का कनेक्शन कटा हुआ है.” उन्होंने कहा कि सितंबर महीने का बिल इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा. अगस्त महीने तक का बकाया पंजाब सरकार भरेगी
उन्होंने कहा, ”53 लाख परिवारों का बिल जिनका दो किलोवाट तक का कनेक्शन है, उनका बकाया बिल पंजाब सरकार भरेगी. इस बिलों को भरने पर पंजाब सरकार पर 12 सौ करोड़ का भार आएगा.” मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल माफ करने के लिए ब्लॉक और तहसील लेवल पर समिति बनेगी. इस समेटी में एसडीओ और दूसरे नुमाईन्दे होंगे जो जायज़ा लेंगे. किलो वाट तक मीटर वाले घरों की जानकारी लेंगे. ये काम आज से ही शुरू हो जायेगा.
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफों को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का मुखिया होता है प्रधान. परिवार में बैठकर समस्या का समाधान होता है सिद्धू साहब से फ़ोन पर बातचीत हुई है. पार्टी सुप्रीम है, विचारधारा सुप्रीम है. उन्होंने कहा कि आपको अगर लगता है की गलती हुई है तो आप बताएं. पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं है. हम और वह बैठकर बात चीत करके ख़त्म करेंगे.