अब किस्मत के भरोसे रहना होगा-केएल राहुल

 

मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में मिली सातवीं हार के साथ ही पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम रह गई है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल करारी हार के लिए अपने बल्लेबाजों पर जमकर बरसे हैं.

 

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने कुछ कम रन बनाकर निराश किया उन्होंने कहा, ”गेंदबाजों ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन हमने स्कोर बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाये थे. हम यहां अब तक जिन पिचों पर खेले हैं, यह उसमें से सर्वश्रेष्ठ था. हमें 170 रन बनाने चाहिये थे.”

 

केएल राहुल ने कहा कि टीम को अब बेहतर प्रदर्शन के साथ किस्मत का भी साथ चाहिए होगा. उन्होंने कहा, ”अगले तीन मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें अच्छा खेलने के साथ किस्मत का साथ चाहिए होगा.”

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जारी रहा. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 134 रन ही बना पाई. मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया.

 

पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 14वें सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इनमें से पंजाब किंग्स को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है और वह 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. अगर पंजाब किंग्स अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो भी उसका प्लेऑफ में खेलना तय नहीं है.