कपिल शर्मा शो के लिए हर दिन का इतने लाख चार्ज करते थे सुनील ग्रोवर

 

सुनील ग्रोवर जब कपिल शर्मा शो में थे तो उनकी अलग ही फैन फॉलोइंग थी. फैन्स कपिल को तो पसंद करते ही थे साथ ही में बीच-बीच में आने वाले गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी को भी बहुत पसंद किया जाता था. ये दोनों ही किरदार सुनील ग्रोवर ने निभाए थे. यूं तो सुनील अब इस शो से नहीं जुड़े हैं पर आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि जिस समय सुनील ये शो करते थे, वे एक एपिसोड का कितना पैसा लेते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो के 10 से 12 लाख रुपए एक दिन के लिए लेते थे. जी हां, आपने सही सुना, सुनील प्रति एपिसोड इतनी रकम लेते थे जिसकी मदद से आप अपने बड़े-बड़े खर्चे निकाल सकते हैं. मोटे तौर पर कहें तो सुनील के एक एपिसोड की रकम से आप रोज एक कार खरीद सकते हैं.

सुनील एक लंबे समय तक इस शो से जुड़े रहे थे लेकिन फिर कपिल शर्मा से उनकी कुछ अनबन हो गई थी और सबके प्यारे गुत्थी ने शो छोड़ दिया था. इसके बाद दोनों के पैचअप की खबरें भी आई थी लेकिन सुनील और कपिल दोनों को उसके बाद साथ काम करते नहीं देखा गया.

 

इस बीच सुनील को इंडस्ट्री से बहुत से ऑफर्स मिले और उन्होंने कॉमेडी के अलावा भी दूसरी फील्ड्स में हाथ आजमाया. सैफ के साथ उनकी वेब सीरीज़ तांडव आई थी जिसमें उनके काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सुनील के पास उसके अलावा भी बहुत से शोज़ हैं.