नजीबाबादः नवनियुक्त सपा जिला उपाध्यक्ष का हुआ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत
विधान केसरी समाचार
नजीबाबाद। कस्बा साहनपुर के इंडियन फार्म हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त सपा जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी का क्षेत्र की जनता व सपा कार्यकताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। पुनः सपा का जिला उपाध्यक्ष बनने पर खुर्शीद मंसूरी का क्षेत्र की जनता ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसे निभाते हुए वह आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जिले की आठों सीटों को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।
स्वागत करने वालों में वरिष्ठ सपा नेता तसनीम सिद्दीकी, पूर्व चेयरमैन मौअज्जम खां एड., शाहबाज खान, साजिद अहमद, कफील अंसारी, डाँ. इस्लाम, प्रधान अलीपुरा आसिफ अली, अमजद राईन, शद्दन खान, आदिल अब्बासी, इकबाल, नौशाद अहमद, जाफर सलमानी, मुजफ्फर अली सभासद, सलमान राईन, शफीक राईन, फैजान आलम मंसूरी, भोलू मंसूरी, वसीम शेख, फुरकान मकरानी, रईस मलिक, रियासत ठेकेदार, नसीम मलिक, हबीब सभासद, अली अहमद राईन आदि उपस्थित रहे ।