बिलासपुरः घर में सोती हुई महिला को बुरी नियत से दबोचा

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलासपुर। थाना मिलक खानम क्षेत्र के गांव सैदनगरनगर मुंडिया कॉलोनी निवासी जयपाल सिंह की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की मेरा पति गांव के ही बलकार सिंह के यहां मजदूरी करता है उनकी तबीयत खराब होने के कारण बलकार सिंह को दवा दिलवाने के लिए बरेली गया हुआ था तब तभी गांव का बिट्टा पुत्र भुरे दिन में लगभग 12ः00 बजे मेरे घर पर आया और मुझसे पूछने लगा कि जसपाल कहां गया है तो महिला ने कहा कि वह अपने मालिक के दवाई दिलवाने गए हैं इतना पूछ कर वह चला गया इसी रात को लगभग 1ः00 बजे गांव का ही वीरपाल पुत्र लाल सिंह रात में महिला के घर में घुस आया और उसने पहले लाइट और पंखा बंद किया और फिर महिला को बुरी नियत से दबोच लिया जैसे ही उसने महिला के अंगों को हाथ लगाया महिला जाग गई और शोर मचाने लगी महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए जिन को आता देखकर वीरपाल सिंह छतों पर होकर फरार हो गया तभी महिला ने घटना की सूचना फोन द्वारा अपने पति को दी पति महिला की बात सुनकर दंग रह गया और वह फौरन ही घर आ गया और अपनी पत्नी को साथ लेकर थाने
पहुंचा और वीरपाल पुत्र लाल सिंह बिट्टा पुत्र भूरे के नामजद तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है की मामले की जांच चल रही है आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही की जाएगी।