मुजफ्फरनगर : वन विभाग कर्मियों ने गंगा बैराज पर चेकिंग के दौरान मछली की तस्करी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

 

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र की गंगा बैराज पर वन विभाग कर्मियों ने चेकिंग के दौरान मछली की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रामराज थाने में मुकदमा दर्ज कर उसके पास से 10 किलो मछली चार प्लास्टिक ड्रम ई-रिक्शा बरामद की हैं।

रामराज थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया की वन विभाग कर्मियों द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मछली तस्करी करने वाले युवक की पहचान सुभाष पुत्र रतनलाल योगेंद्र नगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।रामराज पुलिस ने आरोपी युवक को मछली की तस्करी करने के आरोप में जेल भेज दिया है। मछली तस्करी करने वाले आरोपी सुभाष के पास से 10 किलो मछली,, चार प्लास्टिक बैग सहित एक ई रिक्शा भी बरामद हुई है।