चांद्पुरः गोष्ठी का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
चांद्पुर। नूरपुर क्षैत्र में समाजसेवी आभा सिंह द्वारा क्षत्रिय राजपूत समाज के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आभा सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमे नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के क्षत्रिय राजपूत समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्रीमती आभा सिंह ने सभी आगंतुकों का शॉल उढ़ाकर अभिनंदन किया। मुरादाबाद रोड स्थित डायमंड सिटी कॉलोनी में नूरपुर आभा फाउंडेशन संस्था के कैंप कार्यालय पर गोष्ठी के दौरान सभी बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार रखे तथा महाराणा प्रताप जी को याद किया गया। तथा उनके पद चिन्हो पर चलने का आह्वान किया। श्रीमती आभा सिंह ने बताया कि आभा फाउंडेशन एक गैर राजनैतिक संस्था हैं जो कि जीवन पर्यन्त समाज सेवा के कार्यों में लगी रहेगी। आभा सिंह द्वारा मिले सम्मान व उनके वयवहार से वशीभूत होकर पूरे क्षत्रिय राजपूत समाज ने पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया। सभा का संचालन रितेश चौहान, महामंत्री क्षत्रिय राजपूत सभा नूरपुर, बाबू चंद्रपाल जी की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर क्षत्रिय राजपूत सभा के नूरपुर ब्लॉक व् नूरपुर नगर के अध्यक्ष नवनीत कुमार( नीटू) उपाध्यक्ष राजेश कुमार, मंत्री जय कुमार सिसोदिया, संगठन मंत्री मास्टर ललित कुमार, मीडिआ प्रभारी मनीष चौहान, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह , ऑडिटर मास्टर भूपेंद्र सिंह, पूर्व महा मंत्री अनिल सिंह, पूर्व अध्यक्ष हेमराज सिंह, सदस्य राहुल कुमार , सदस्य वीरेंदर सिंह(राधा पेंट्स), मास्टर हर्षवर्धन सिंह,डॉक्टर रामकुमार राणा, अनिल कमल ,अशोक राजपूत, उमेश शेखावत , डॉ चरण सिंह राणा, जिरेदर कुमार (मेडिकल स्टोर), मास्टर हितेंद्र सिंह, मास्टर नरेंद्र सिंह , सुधीर चौहान, शिव कुमार, सुशील कुमार, डॉक्टर प्रेम कुमार, मास्टर भूपेंद्र सिंह, पवन कुमारआदि मौजूद रहे। आभा सिंह ने पत्रकार नितिन मोहन शर्मा , डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह , व मनोज बंसल को भी उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित किया।