मऊ : समाजसेवी पूजा राय ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से कुशल क्षेम लिया

 

विधान केसरी समाचार

 

मऊ। मधुबन विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में मंगलवार को दौरा कर समाज सेविका पूजा राय ने लोगो का कुशलक्षेम जाना । इस दौरान पूजा राय क्षेत्र के पतनई मे घटित लोमहर्षक घटना मे दो सगे भाईयों के दुर्घटना मे मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान कराया और मृतक के बिटिया के शादी मे भी मदद का आश्वासन दिया ।बुढावर मे बबलू यादव के पत्नी के विद्युत स्पर्शाघात से आस्मायिक मृत्यु पर उनके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।

 

घटना से दुखी परिवार के सदस्य पूजा राय को देख भावुक हो गये। बेलौली मे जीत नरायन साहनी के डेंगू बुखार से पीड़ित 20 वर्षीय पुत्र के मृत्यु का समाचार मिलने पर वहां भी पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया व भैरोपुर बलुआ मे श्रीमती लालसा देवी पत्नी स्व० देवेन्दर कुमार के पति के दिवंगत होने पर किसी तरह परिवार का जीवन यापन कर रही दलित महिला के 3 पुत्रियो मे से 17 वर्षीय एक पुत्री के सर्प दंश से मृत्यु होने पर वहां पहुंच उनसे मिल कर शोक व्यक्त करने के साथ आर्थिक सहयोग कराया व आगे भी मदद का भरोसा दिलाया।मुरादपुर मे दिवंगत बिरहा गायक रक्षा यादव के घर भी दुखी परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया व इसके साथ ही अपने ग्राम गोंठा मे एहसान उर्फ मुन्ना के बिटिया के निकाह के प्रस्तावित कार्यक्रम मे भी पहुंचकर परिवार से मुलाकात उज्जवल पारिवारिक जीवन की शुभकामना दिया ।

 

इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से अमीर चन्द यादव पूर्व प्रधान कोरौली,बबलू कुमार पूर्व प्रधान पतनई,गोपाल राय,देवलाश विश्वकर्मा ,राजेश यादव,साधू आदि भारी संख्या मे लोग रहे।