कांठ : पारदर्शिता से सुपरवाइजर कराएं मतदाता पुनरीक्षण- एसडीएम
विधान केसरी समाचार
कांठ । तहसील सभागार में सुपरवाइजरों के साथ बैठक करते हुए एसडीएम ने पारदर्शिता से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कराने के लिए कहा है। उन्होंने सुपरवाइजरों को कसते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक नवंबर से विधानसभा स्तर की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जाना है। इससे पहले प्रशासन सभी तैयारियों को पूर्ण कर बूथों पर बीएलओ की ड्यूटी से लेकर तैयारियों को करने में लगा है। मंगलवार को कांठ तहसील में एसडीएम हिमांशु वर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए सुपरवाइजरों के साथ बैठक की।
उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सभी सुपरवाइजर अपने अपने क्षेत्रों के बीएलओ से पुनरीक्षण का कार्य पारदर्शिता के साथ कराएं। साथ ही इससे पहले 80 वर्ष की आयु से ऊपर वाले और दिव्यांग मतदाताओं का गहनता से सत्यानप भी कराया जाए। एसडीएम ने बैठक में कहा कि जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष की आयु से अधिक हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाए। युवाओं के आवेदन कराकर उन्हें मताधिकार दिलाया जाए।
बैठक के दौरान सुपरवाइजरों ने कुछ समस्याओं को भी एसडीएम के समक्ष रखा, जिनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर बैठक में तहसीलदार कांठ विभा श्रीवास्तव, बीआरसी निर्वाचन मोहममद युसूफ, रजिस्ट्रार कानूनगो निर्वाचन वीरेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो प्रदीप कुमार भटनागर, लेखपाल निर्वाचन अली हुसैन आदि के साथ ही सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।