सीतापुरः सीओ करा सकते हैं मेरी हत्या -महंत बजरंग मुनी
विधान केसरी समाचार
सीतापुर। खैराबाद के भुइयां ताली आश्रम के महंत बजरंग मुनी उदासीन ने सीओ सिटी पियूष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि सीओ सिटी उनकी हत्या करा सकते हैं। इसको लेकर महंत ने डीजीपी को ट्वीट भी किया है। हालांकि जिले के अधिकारी इस मामले में जांच व कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
महंत बजरंग मुनी उदासीन ने डीजीपी समेत मीडिया को भी ट्वीट किया है। जिसमें कहा कि सीओ उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। आरोप लगाया है कि सीओ उन्हें फर्जी केस में फंसाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विधर्मियों के हाथ मरने से अच्छा मैं स्वयं 8 तारीख को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्महत्या करुंगा। उन्होंने कहा कि जेहादियों द्वारा उनकी हत्या की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। महंत ने कहा कि रविवार को उन्हें रहिमाबाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना है। इससे पहले ही रहिमाबाद के रईस पुत्र सैयद खां, हसीब खां ने महंत को धमकाया है कि वे रहिमाबाद न जाने पाएं। अगर रहिमाबाद आए तो जिंदा वापस नहीं जाएंगे। महंत का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
विवादों को लकर चर्चा में रहते हैं सीओ सिटी
यहां बता दें कि सीओ सिटी हमेशा विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं। खासकर जब हिंदू और मुस्लिम का मामला हो। यहां बता दें कि इससे पूर्व एक विवाद में एक विधायक ने सीओ की कार्यशैली को लेकर शासन को पत्र लिखा था। उस घटना के बाद अब खैराबाद का मामला सामने आया है, जिसमें महंत ने सीओ पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
दबाव बनाकर ट्वीट करा देते हैं डिलीट
महंत का आरोप है कि जब वे डीजीपी या मुख्यमंत्री को किसी घटना का ट्वीट करते हैं, तब पुलिस के अधिकारी दबाव बनाकर ट्वीट को डिलीट करा देते हैं।
पूर्व में गनर को कर दिया था लाइन हाजिर
महंत बजरंग मुनि का कहना है कि सितंबर माह में उन पर जानलेवा हमला हुआ था। उस हमले में जिस सरकारी सुरक्षाकर्मी ने महंत की जान बचाई थी। उसे लाइन हाजिर कर दिया गया था। जबकि महंत के प्राइवेट सुरक्षाकर्मी के पुलिस ने उठाकर पीटा था।