मंडावर : विषैले कीड़े के काटने से बीएससी छात्रा की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

मंडावर । थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर रियाया में एक 18 वर्षीय युवती की किसी विषैले कीड़े के काटने से मौत हो गई।जिस से परिजनों में कोहराम मच गया।घटना मंगलवार सुबह चार बजे की है। जानकारी के अनुसार मण्डावर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर रियाया निवासी बहादुर शर्मा की पुत्री दीपा शर्मा 18 वर्ष बैड पर सो रही थी।अचानक सोते समय दीपा के हाथ किसी कीड़े ने काट लिया। जिसके बाद दीपा ने बैड से उठकर परिजनों को किसी कीड़े द्वारा काटने की बात बताई।परिजनो द्वारा आनन फानन में छात्रा को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।वही लोगो का कहना है कि सम्भव है कि कोई ज़हरीला सांप छात्रा को काट गया हो।छात्रा की मौत से गाँव मे मातम का माहौल है ग्राम प्रधान जगत सिंह सहित लाखन सिंह, अशोक,मॉन्टी,वेदपाल,मनवीर,भूदेव आदि ग्रामीणों ने होनहार छात्रा की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए परिवार को सांत्वना दी।