धामपुरः उर्दू शिक्षक संघ की आयोजित हुई बैठक

 

विधान केसरी समाचार

 

धामपुर। बरेली में अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ की एक अहम बैठक आयोजित हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब फ़रीद दूर रहमान साहब ने की। बैठक में बरेली सहित पीलीभीत,बदायूँ,बिजनौर और शहाजहाँपुर के ओहदेदारान शामिल हुए नज़ीबा बाद से आई मोहतरमा शैला अंजुम, मो उमर, इमरान सईद,रिज़वान साहब वगैरा ने अपने विचार प्रकट किए । संगठन की पूर्ण सहमति के पश्चात सदर साहब ने बरेली में तंजीम को मजबूती से खड़ा कर पूरी कार्यकरणी का इंतेखाब किये जाने के लिये 12 लोगों जनाब डॉक्टर फरहत,मो अहमद ,मोहतरमा शबीना परवीन,जलालुद्दीन, डॉक्टर मो हाशिम,राशिद नियाज़ी,अमिनुल कादरी,सैय्यद सबीह हैदर,मोहतरमा तस्कीन ,अतीक अहमद,वकार उल इस्लाम,मोहतरमा नसरीन शम्सी सहित टीम का गठन किया गया जो आगामी 15 दिन के बाद ज़ोनल सदर की देखरेख में बैठक मुनअक़िद कर बरेली में तंज़ीम के जिला सदर सहित पूरी तंज़ीम का इंतेखाब कर ज़िले को मजबूत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष आली जनाब चौधरी ,वासिल साहब के मिशन को कामियाब करें,सभी ने इस राय पर मुन्तफिक हुए।बैठक की निज़ामत अमीन उल कादरी ने की बैठक में मो लतीफ,मो आज़म,हैदर,ज़मीर अहमद,साहिल इकबाल,आफताब अली, वगैरा तमाम लोग शामिल हुए।