अमेठी : 25 हजार का ईनामिया असलहे के साथ गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
अमेठी । जनपद अमेठी के कमरौली पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम को एक बडी सफलता मिली है सयुंक्त टीम ने 25 हजार का ईनामिया बदमास को असलहे के साथ गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय कमरौली व एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव सहित एसओजी का0 ज्ञानेन्द्र सिंह, का0 अंकित पाण्डेय, का0 धीरेन्द्र कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियो ने मुखबिर की सूचना पर यूपी गैंगेस्टर में वांछित व 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र रवि सिंह नि0 ग्राम दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को सिन्दुरवा रोड़ रेलवे क्रासिंग के पास 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया।