चुनाव से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने दिया स्मार्टफोन का तोहफा
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन की सौगात दी है. सीएम योगी ने आज कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए. लोकभवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन के साथ ही बच्चों की जांच के लिए इन्फैंटोमीटर भी बांटे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1.23 स्मार्टफोन और बच्चों की जांच के लिए 1.87 लाख इन्फैंटोमीटर भी बांटे गए.
इस दौरान योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीक से जोड़ने और उनकी कार्य क्षमता बेहतर करने के लिए स्मार्टफोन दिए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो इन्फैंटोमीटर दिए जा रहे हैं, उससे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा. योगी ने कहा कि प्रदेश की लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बाल पोषण से जुड़ी परियोजनाओं के संचालन की अहम जिम्मेदारी है. इन्फैंटोमीटर की मदद से बच्चों के पोषण स्तर पर प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सकेगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्मार्टफोन होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्य दक्षता और तकनीकी क्षमता बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि इन्फैंटोमीटर बाल पोषण से संबंधित एक महत्वपूर्ण उपकरण है. इससे बच्चों की लंबाई और वजन की माप की जाती है. इन्फैंटोमीटर से बच्चों में पोषण की स्थिति का सही अंदाजा लगाकर उन्हें बेहतर खानपान की सलाह दी जा सकती है. इन्फैंटोमीटर की मदद से बच्चों के पोषण स्तर पर प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सकेगी.