सैकड़ों करोड़ की लूट करने वाले मंत्री हसन मुशरिफ को जेल भेजकर रहूंगा-किरीट सोमैया

 

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया लगातार महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री हसन मुशरिफ के खिलाफ 127 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. अब एक बार फिर किरीट सोमैया ने इस मामले पर बयान दिया है. सोमैया ने कहा है कि हसन मुशरिफ ने सैकड़ों करोड़ की लूट की है और वह जेल जरूर जाएंगे.

 

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, ‘मैं कोल्हापुर जाऊंगा और (कैबिनेट मंत्री) हसन मुशरिफ के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की पुलिस में शिकायत दर्ज करूंगा. मंत्री ने सैकड़ों करोड़ की लूट की है. वह जेल जरूर जाएंगे.’

 

इससे पहले सोमैया ने महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दस्तावेज सौंपने की बात कही थी. सोमैया ने दावा किया था कि उनकी शिकायत के आधार पर मुशरिफ के खिलाफ जांच शुरू की गई है और ईडी ने अतिरिक्त जानकारी मांगी है.

कुछ महीने पहले किरीट सोमैया ने शिवसेना नेता और उद्धव सरकार में मंत्री अनिल परब पर घोटाले का आरोप लगाया था. सोमैया ने दावा किया था कि नकली दस्तावेज के आधार पर लॉकडाउन के वक्त नियमों को ताक पर रखकर अनिल परब ने एक रिसॉर्ट बनाया. हालांकि इसके बाद अनिल परब ने कथित रूप से ‘दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और मानहानिकारक’ बयान देने के लिए सोमैया के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया और 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. परब ने अपने वाद में सोमैया को बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिए जाने का भी अनुरोध कियाा गया है.