कांग्रेस को ‘मलाई’ खाने की आदत, लेकिन मोदी सरकार ने ‘लीकेज’ बंद कर दी-जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘मलाई’ खाने की आदत है लेकिन केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने अलग-अलग होने वाली ‘लीकेज’ बंद कर दी है.
जेपी नड्डा ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपए में से केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाते हैं लेकिन कांग्रेस सरकार इस ‘लीकेज’ को बंद नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें मलाई खाने की आदत है.” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की मोदी सरकार ने इस ‘लीकेज’ को बंद कर दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम आज ‘लेडीज फर्स्ट’ की बात करते हैं लेकिन हमारे यहां गौरीशंकर, सीताराम, राधाकृष्ण जैसे शब्द सदियों से प्रचलित हैं जो इस बात का प्रतीक हैं कि हमारे देश में मातृशक्ति विशेष सम्मानित रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब तक सबसे अधिक महिलाओं की संख्या है जो स्वागत योग्य है. हम सबको अपनी बौद्धिक क्षमता का सदुपयोग संगठन के लिए करना चाहिए.
इस अवसर पर नड्डा ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मातृशक्ति के माध्यम से हमारी योजनाएं जनता तक पहुंचेगी और इनका लाभ आम आदमी को मिलेगा.