बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई स्टार किड की एंट्री हुई हैं. इनमें जान्हवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे जैसे नाम हैं और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने की कोशिश कर रहा हैं. ये नाम हैं अभिनेता वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन का. अंजिनी पिछले काफी समय से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही है. खबर के मुताबिक अभिनेता वरुण धवन इसमें उनकी मदद भी कर रहे हैं.
खबरों की मानें तो अंजिनी धवन को करण जौहर की छत्रछाया में लिया गया है. करण ने ही वरुण धवन को भी अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए बतौर अभिनेता बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इस बारे में जब ईटी ने अंजिनी के दादा, सीनियर एक्टर अनिल धवन से बात की तो उन्होंने कहा कि अंजिनी अपने डेब्यू के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं. वो पिछले दो सालों से एक्टिंग स्किल और डांसिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. इसके साथ ही उन्होने अपनी भाषा और उसके उच्चारण को लेकर भी काम करना शुरु कर दिया है. इसके लिए बाकायदा 2-3 कोच उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं.
इस इंटरव्यू के दौरान हालांकि अनिल धवन ने अंजिनी के प्रोजेक्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि “अंजिनी को कुछ प्रोजेक्ट मिले हैं लेकिन वो स्क्रिप्ट को लेकर उतनी खुश नहीं हैं. आजकल कई फिल्म प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों के लिए युवा चेहरे की तलाश कर रहे हैं. अपने प्रोजेक्ट को लेकर अंजिनी अपने दादा से भी काफी सलाह लेती रहती हैं जो इस इंडस्ट्री में 51 साल गुजार चुके हैं. उनके अलावा वो अभिनेता वरुण धवन के कॉन्टेक्ट में भी रहती हैं. दोनों अक्सर फोन पर लंबी बातचीत करते रहते हैं. वरुण के साथ-साथ वो उनके भाई रोहित से भी बात करती हैं. जो खुद एक डायरेक्टर हैं और वरुण से अलग राय देते हैं.’
अंजिनी के दादा अनिल धवन खुद भी एक जाने-माने सह-अभिनेता रह चुके हैं. उन्होंने 1970 में चेतना नाम के शो के साथ अपने करियर की शुरुआत की इसके बाद वो ‘हसीना मान जाएंगी’, ‘अंधाधुंध’, ‘कुली नंबर वन’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं.