मूंढापांडे : ससुरालियों द्वारा जहर खिलाने का मयके वालों ने लगाया आरोप, अस्पताल में भर्ती
विधान केसरी समाचार
मूंढापांडे। थाना क्षेत्र के गांव बीरपुर थान में रहने वाले शराफ़त ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने अपनी बहन ग़ौरी की शादी आठ मार्च 2019 में शहीद अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी सिरसखेड़ा के साथ की थी। जिसमें सारा दान दहेज दिया गया था। दो साल बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए परेशान करने लगे। सोमवार को मेरी बहन के ससुराल वालों ने जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर जबरदस्ती खिलाकर मारने की कोशिश की। जब मुझे सूचना मिली तो मैने जाकर देखा तो मेरी बहन बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी थी। जिसको मेने अपने परिवार वालो के साथ मूंढापांडे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल मुरादाबाद को रेफर कर दिया है। पीड़ित के भाई ने बहनोई, ससुर, जैठ, देवर, के परिवार वालो के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट और जहरीला पदार्थ खिला कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।