प्रतापगढः उत्तर प्रदेश भारत वर्ष में टीकाकरण में मुफ्त व राशन वितरण में प्रथम स्थान पर है -हरिओम मिश्र

 

विधान केसरी समाचार

 

प्रतापगढ़। सोमवार को नगर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के 4.5 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के विकास के पत्रक को कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर संपर्क अभियान के तहत आज जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र के द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत श्याम बिहारी गली में घर घर जाकर सभी परिवारों से संपर्क किया गया और सरकार के 4.5 साल में किए गए कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई हरिओम मिश्र ने कहा के आज उत्तर प्रदेश भारतवर्ष में टीकाकरण में मुफ्त राशन वितरण में प्रथम स्थान पर है और आने वाली तीसरी लहर की तैयारी भी सबसे अधिक बच्चों के आईसीयू पीकू तथा न्यूनेटल आई सी यू की स्थापना की गई और करोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4000 प्रति माह भरण पोषण भत्ता एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया 24 घंटे मुख्यालयों पर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति देने का काम किया। इस संपर्क अभियान में नगर अध्यक्ष तुषार खंडेलवाल, धर्मेंद्र चौरसिया महामंत्री नगर, दिन्नु ठाठेर महामंत्री पिछड़ा मोर्चा, पिंटू तिवारी महामंत्री किसान मोर्चा बूथ अध्यक्ष श्याम बिहारी गली राघवेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी, सर्वेश कसौधन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।