मेरठ : डीपीआरओ ने ग्राम प्रधानों को बताए पंचायती नियम

 

 

विधान केसरी समाचार

 

मेरठ/हस्तिनापुर। सोमवार को विकास खंड कार्यालय के क्षेत्र पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नितिन पोसवाल ने की इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को संबोधित किया।

विकास खंड कार्यालय पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड सहित कृषि विभाग और जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर ब्लाक प्रमुख नितिन पोसवाल, खंड सहायक अधिकारी, विनीत भटनागर एडीओ पंचायत धर्मपाल सिंह ने की उसके बाद कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को जानना हर ग्राम प्रधान के लिए बहुत जरूरी है। सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम पंचायत में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराएंगे।

 

और बताया कि सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही है। और इसमें ग्राम प्रधानों की विशेष भूमिका है इसलिए पूरी पारदर्शिता के साथ सभी योजनाओं का लाभ गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं और यह विकास कार्य इसी तरह आगे भी चलते रहने चाहिए। क्योंकि सरकार की भी मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास कार्य हो और ग्रामीण लोगों को इसका लाभ मिले।

 

वही कार्यक्रम में खंड सहायक अधिकारी विनीत भटनागर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधानों को बताया और कहा कि यह योजनाएं सभी ग्राम पंचायतों में चल रही है और इनके प्रति लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है इस योजना में सभी ग्राम प्रधान भी अपनी ओर से पूरा सहयोग दें ताकि इनका लाभ गरीब तबके के लोगों को मिल सके। एडीओ कृषि अजीत सिंह ने कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की गई कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि क्षेत्र के किसान कृषि क्षेत्र में अपनी आय दोगुनी करने के लिए उन्नतशील बीज और खेती की सही जानकारी के साथ कर सकते हैं इसके लिए कृषि क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण कार्य भी किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नितिन पोसवाल ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि विकासखंड की कोई भी ग्राम पंचायत ऐसी नहीं बचेगी जहां पर विकास कार्य नहीं कराए जाएंगे अधिकतर ग्राम पंचायतों में विकास कार्य चल रहे हैं और उन्होंने अपने निधि से भी कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कर आए हैं।

 

इस अवसर पर एडीओ पंचायत धर्मपाल सिंह ने भी ग्राम प्रधानों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबोधित किया इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान दिलदार सिंह, रितु चौधरी, ऋषिपाल, अमित कुमार, विपिन छाबड़ा, प्रधान इंद्र सिंह, विक्की, सोनवीर सिंह, सचिन भाटी, आदि सैकड़ों लोग लोग मौजूद रहे।