मेरठ : नेशनल मॉनिटर टीम ने रानी नंगला में की समीक्षा

 

विधान केसरी समाचार

 

मेरठ/हस्तिनापुर। ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्रालय नेशनल मॉनिटर टीम ने दूसरे दिन विकासखंड के रानीनगला गांव में योजनाओं की समीक्षा की इस अवसर पर विकासखंड के अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

नेशनल मॉनिटर टीम रानी नंगला गांव में विकास कार्यों की समीक्षा कराने के लिए पहुंची। पंचायती राज विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा पंचायतों में कराए गए अभी तक के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नैशनल मॉनिटर में विक्रम यादव व रितेश सक्सेना ने विकासखंड की ग्राम पंचायत रानी नगला में अभी तक कराए गए मनरेगा योजना, पेंशन, आवास, स्वयं सहायता समूह साहित पंचायतराज के अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। टीम में शामिल नेशनल मॉनिटर के सदस्यों ने ग्राम पंचायत रानी नगला के पंचायत भवन में बैठकर सभी कार्यों की समीक्षा की उसके बाद सामुदायिक शौचालय गांव की साफ सफाई आदि के कार्यों की समीक्षा की

 

इसके बाद उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर गांव में हुए विकास कार्यों और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने सभी योजनाओं का लाभ देने की बात कही है ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें विकास खंड कार्यालय की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और कई योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है

 

लोगों का जवाब सुनकर टीम संतुष्ट हो गई है। नेशनल मॉनिटर टीम ने गांव में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलने वाले रोजगार और उससे होने वाली आय के संबंध में भी जानकारी जुटाई साथ ही ग्राम सचिव और विकासखंड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जाए। ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा टीम द्वारा लगातार चार घंटे तक की गई।

 

इस अवसर पर विकासखंड के एडीओ आईएसबी विनीत भटनागर, तकनीकी सहायक अनिल सोलंकी ग्राम सचिव नमन तोमर सहित स्वयं सहायता समूह से जुड़े कई अधिकारी कर्मचारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।