फिरोजाबाद : सुदिति ग्लोबल एकेडमी टूंडला में वृक्षारोपण करने के पश्चात साइकिल रैली राजघाट नई दिल्ली के लिए रवाना

 

विधान केसरी समाचार

 

फिरोजाबाद। उप कमांडेंट, 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मोबी लौरेम्बम बहराइचदृप्प् ने बताया है कि सोमवार को प्रातः 09.30 बजे विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर के द्वारा सुदिति ग्लोबल एकेडमी टूंडला में वृक्षारोपण करने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर राजघाट नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रेमलाल धनगर, उप कमांडेंट मोबी लौरेम्बम, अन्य गणमान्य व्यक्ति, सुदिति ग्लोबल स्कूल के बच्चे एवं छठी नेशनल कैडेट कोर वाहिनी के बच्चों द्वारा स्कूल से लेकर टोल प्लाजा तक इस रैली में साइकिल के साथ सम्मिलित होकर रैली प्रतिभागियों का जोश बढ़ाया। इस रैली के आगे के सफर के दौरान 70वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा रैली के सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रदीप रेस्टोरेंट ऐतमादपुर, आगरा में सूक्ष्म जलपान कराया गया तथा इस दौरान वहां के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा रैली का स्वागत किया गया।

 

इस रैली के प्रतिभागियों को उत्सव मैरिज होम, लंगड़े की चौकी आगरा में लंच कराकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। यहाँ भी स्थानीय लोंगों द्वारा इस रैली का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। रैली के आगे के सफ़र के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर सोहनलाल सिकंदरा आगरा में सूक्ष्म जलपान कराकर आगे के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इस रैली का रात्रि भोजन एवं विश्राम हिंदुस्तान साइंस एंड टेक्नोलोजी इंस्टिट्यूट मथुरा में किया जाएगा। आज के इस आयोजन के दौरान सहायक कमांडेंट जितेन्द्र मीणा, स्कूल प्रशासन के सदस्यगण, 70वीं वाहिनी के कार्मिक एवं स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधि उपस्थित रहें।