जालौन : पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 25 सितंबर को उरई में हुई बृद्ध शिक्षक की पत्नी ने ही की पति की हत्या
विधान केसरी समाचार
उरई। 25 सितम्बर को उरई के राजेन्द्र नगर में बृद्ध शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें शिक्षक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह कर बयान दिया था कि शिक्षक से कोचिंग पढ़ने आए छात्रों ने शिक्षक की हत्या की है, मगर मामला तो कुछ और ही निकला, पुलिस ने शक के आधार पर शिक्षक की पत्नी से जब पूछताछ की तो उसने ही बताया कि उसी ने अपने पति को सम्पत्ति के लालच में मौत के घाट उतार दिया था, दरअसल शिक्षक अपनी बेटी जो कि मानसिक रूप से बीमार रहती है उसको प्लाट देने की बात कही थी जिसको लेकर आये दिन पत्नी अपने पति से झगड़ा किया करती थी, 24 सितंबर के दिन पति ने जब पत्नी के साथ मारपीट कर दी तो पत्नी ने उसी रात सो रहे पति पर लोहे के सब्बल से प्रहार कर उसकी जान ले ली व पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक मनगढ़न्त कहानी रच डाली कि किसी ट्यूशन पढ़ने आए छात्र ने उसके पति की फीस मांगने को लेकर हत्या कर दी है, फ़िलहाल पत्नी को पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा कर हिरासत में लेकर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।