बलरामपुरः जलभराव से उतरौला गांधी नगर वार्ड के वासी परेशान
विधान केसरी समाचार
उतरौला/ बलरामपुर। मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नंबर 13 मे महीनों से बाढ़ का पानी जमा हुआ है गंदगी की भरमार है जलभराव का पानी निकलने के लिए नगर पालिका उतरौला द्वारा नाली ना बनवाने के कारण से जलभराव बना हुआ है मुन्नी देवी ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है हम सभी लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जलभराव बना रहने के कारण से हम लोगों को घर में कैद रहना पड़ रहा है रोजी रोटी के संकट पड़ गए हैं हम सभी बाजार वासी को कभी भी कोई संक्रामक बीमारी अपने चपेट में ले सकती है हमने सभासद उतरौला नीरज गुप्ता से कई बार जलभराव को लेकर शिकायत किया सभासद द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया जल भराव निकलने की व्यवस्था हम करेंगे परंतु कोई व्यवस्था नहीं किया गया हम सब मिलकर उप जिला अधिकारी उतरौला को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं हम सभी लोगों को जलभराव में आने जाने मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जलभराव पानी को निकालना अति आवश्यक है ताकि हम सभी बाजार वासी सुचारू रूप से पहले की तरह आ जा सके मौके पर मुन्नी तमन्ना बानो लियाकत अली मोहम्मद यासीन सिराजुद्दीन जुबैदा खातून नौशाद अली रियाज अहमद अकबर अली आदि बाजार वासी मौजूद रहे।