हाटा कुशीनगरः निजी सेवा संस्थान ने आयोजित की निशुल्क जांच शिविर
विधान केसरी समाचार
हाटा कुशीनगर। रामकैलाश सिंह सेवा समिति के तत्वावधान में कुशीनगर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 स्थित भैसहा-पकरियवहा में डॉ अरुण सिंह एम डी के देख रेख में 132 मरीजो का निःशुल्क जांच किया गया। राम कैलाश सिंह सेवा संस्थान पकवाइनार द्वारा निःशुल्क जांच में संस्था के द्वारा शुगर सहित अन्य कई प्रकार की जांच की गई । राम कैलाश सिंह सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क आयोजित शिविर का उद्घाटन सतीश मणी एवं नीतीश यादव के हाथों किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ संदीप सिंह ने किया इस दौरान विजय यादव सुनील गुप्ता विनय विश्कर्मा बीके मद्धेशिया डॉ वीर बहादुर स्वरूप छेदी सिंह रिक्की रामदुलारे पटेल एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ संस्था के अध्यक्ष रत्नेश सिंह ने निःशुल्क जांच शिविर में आये सभी बंधुओ का आभार व्यक्त किया।