उन्नाव : जितना काम बुआ, भतीजे, बबुआ नही कर पाए, वह कार्य भाजपा ने साढ़े- 4 वर्षो में पूरा कर दिया- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जनपद के लोक निर्माण विभाग की लगभग 371 करोड से अधिक लागत से विभिन्न छोटी-बड़ी लगभग 119 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें 07 करोड़ 90 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व 263 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास सम्मिलित हैं। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्थानीय निराला प्रेक्षागृह में लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास बटन दबाकर किया गया।
जनपद के विधानसभा वार परियोजनाओं के तहत कराई गई सड़कों एवं पुलों के निर्माण पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बिना भेदभाव के सड़कों एवं पुलों की सौगात दी है।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार विगत साढे 4 वर्षों में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में ऐतिहासिक विकास कर जनता को अधिकाधिक लाभान्वित करने का कार्य किया गया है। प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को उनके आवास तक ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के नाम से सड़कों का निर्माण, शहीद वीर पथ बनाने, खिलाड़ियों के सम्मान में मेजर ध्यान चंद्र, पर्यावरण के क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा से सड़क निर्माण जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं को वृहद स्तर पर चला कर आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उपमुख्य मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न विधानसभा, विधानसभा क्षेत्रों के लिए 467 करोड़ के नए कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा जनपद में व प्रदेश में चहुंमुखी व बहुमुखी विकास किया जा रहा है।
कानपुर जाते समय उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मरहाला चौराहा पर आयोजित विशाल स्वागत एवं सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का स्वागत ,सदर विधायक पंकज गुप्ता गंगाघाट नगर पालिका प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता ने किया।
उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की घोषणा की गई है, उनके निर्माण कार्य भी शीघ्र से शीघ्र प्रारंभ होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण आज किए गए हैं, सम्बन्धित अधिकारी तत्काल संबंधित स्थल पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगवायें। उन्होंने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट काल के बावजूद भी प्रदेश के समस्त जिलों में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है तथा सबका साथ- सबका विकास -सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश का सरकार की विभिन्न ग्रामीणोन्मुखी/विकासोन्मुखी योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है और बिचैलिए कहीं भी सक्रिय नहीं है। कहा यह भ्रष्टाचार पर एक बहुत बड़ी चोट है। गरीबों, किसानों ,मजदूरों और सर्व समाज के लोगों को उनके हकों को पूरी तरह से मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा देश की सीमाओं पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है।।
इस अवसर पर सांसद डा0 सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक पुरवा अनिल सिंह, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, विधायक मोहान बृजेश रावत, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सहित जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।