मिलक : भारतीय किसान यूनियन ने सड़क पर उतर कर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, नहीं दिखा भारत बंद का असर

 

विधान केसरी समाचार

 

मिलक। रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा भारत बंद को लेकर मिलक में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता कार्यालय पर एकत्र हुए और उन्होंने क्षेत्र में भारत बंद कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी व्यापारियों क्षेत्र के अन्य सभी वर्गों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण भी किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राशिद अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों को जब तक वापस नहीं लिया जाता तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा तथा आगामी समय में किसान आंदोलन और भी मजबूत होगा अब समय आ गया है कि किसानों के साथ साथ देश के अन्य सभी वर्गों को इस किसान आंदोलन का समर्थन करना चाहिए क्योंकि भविष्य में इन कृषि कानूनों के गंभीर घातक परिणाम सामने आएंगे जिससे सभी कानुकसान होगा अगर अभी हम सब एक होकर एकजुटता के साथ केंद्र सरकार और पूंजी पतियों का विरोध करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी देश का अन्नदाता बर्बादी की ओर जा रहा है किसान आत्महत्या कर रहे हैं फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा महंगाई चरम सीमा पर है केंद्र सरकार पूजी पतियों के इशारे पर काम कर रही है किसान आंदोलन जन जन का आंदोलन है उन्होंने सभी किसानों व्यापारियों और अन्य वर्गों से अपील की है कि सभी भारत बंद का समर्थन करें और इस बंद को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं इस अवसर पर भानु प्रताप गंगवार गुरविंदर सिंह लक्खा सिंह सोनू सिंह शिवचरण राठौर जाकिर नईम कश्मीरी मेहंदी हसन सनी खान रिजवान अंसारी अशलूव अंसारी रामवीर सिंह राठौर संजीव कश्यप कानंद कुमार सरताज भाई बब्बू भाई नौशाद महिपाल गंगवार निशान सिंह मोहन सिंह पंबीत सिंह सिंह आदि मौजूद रहे।