नजीबाबादः सपा के भावी प्रत्याशी ने की नुक्कड़ सभा

 

विधान केसरी समाचार

 

नजीबाबाद। क्षेत्र मे साफ सुथरी छवि के सपा के भावी प्रत्याशी रफीक ठेकेदार ने ग्राम मौज्जमपुर तुलसी उर्फ कच्ची गढी का अपने समर्थकों के साथ दौरा कर एक प्लाट पर नुक्कड़ सभा की। बस्ती के लोगो ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। रफीक अंसारी ने कहा कि सपा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से 2022 में सरकार बनाने जा रही है। सरकार बनते ही सबसे पहले सूबे में बिना भेदभाव के हर घर को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। युवाओं के लिये 10 लाख नौकरियों का इंतेजाम करेगी। सपा सरकार में किसानों व मजलूमों को पूरा सम्मान मिलता है।

 

हाजी इस्लामुद्दीन राईन की सदारत एवं पूर्व प्रधान मौ. खादिम की निजामत में आयोजित नुक्कड़ सभा में मौ. तोसीफ खान, महबूब आलम, ड़ॉ. शेख मौ. मजहर, हाजी साबिर अंसारी, हाजी नफीस राईन ने विचार रखे। ग्राम प्रधान मौ. जाकिर राईन, पूर्व प्रधान सत्तार राईन, मौ. आसिफ राईन, रईस अहमद, अकरम राईन, मौ. फारुख, बाबू इस्लामुद्दीन राईन, मौ. अय्यूब राईन, हाफिज मौ. शाहिद राईन आदि मौजूद रहे।