आगरा : साफ हुई नालियां अब नहीं होगा जलभराव, समाजसेवी सुमित अग्रवाल की पहल पर चलाया सफाई अभियान
विधान केसरी समाचार
आगरा। पिछले कई महीनों से नालियों में गंदगी व पानी जमा होने के कारण सोसाइटी में उठ रही दुर्गन्ध व पनप रहे मच्छरों के कारण संक्रमण की आशंका को देखते हुए व जिले में फेल रहे डेंगू के संक्रमण से बचाव व लोगो की सेहत का ख्याल रखते हुए शहर के पॉश एरिया निर्भया नगर खंदारी क्षेत्र के अंतर्गत सोसाइटी के निवासियों को हो रही तकलीफ का मुद्दा उठाते हुए सोसाइटी के निवासी समाजसेवी श्री सुमित अग्रवाल जी द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए नगर निगम अधिकारियों को फोन पर समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि सोसाइटी के आसपास नालियों में जमी गंदगी ब पानी भराब के कारण यहां संक्रमण की आशंका है। फोन पर शिकायत का संज्ञान लेते तत्काल नगरनिगम के एरिया इंस्पेक्टर संजीव यादव ने सफ़ाई कर्मचारियों को भेज व खुद मौके पर पहुंच कर सफाई अभियान चलाया।कर्मचारियों द्वारा द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान के तहत सोसायटी के आसपास करीब आधा दर्जन स्थानों पर सफाई की। सोमवार को एरिया इंस्पेक्टर संजीव यादव व ठेकेदार के निर्देशन में सफाई कर्मियों ने इन स्थानों से गंदगी के ढेर उठाए तथा नालियों की सफाई भी की।
सुबह हाइवा व ट्रैक्टर लेकर मौके पर विभिन्न स्थानों पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेरों को एकत्रित किया तथा उसके बाद जेसीबी मशीन के द्वारा ट्रैक्टरों में भरकर बाहर डलवाने के लिए भेज दिया। उसके बाद सफाई कर्मचारियों ने कस्सी व फावड़ों से नालियों में पिछले कई महीनों से जमा गंदगी व कीचड़ को निकाला।
लोगों को भी समझाया
समाजसेवी सुमित अग्रवाल ने लोगों को समझाया कि अपने आसपास सफाई बनाए रखें। गंदगी व कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। बाहर सड़कों पर व नालियों में कूड़ा न डाले। उन्होंने बताया स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। सफाई अभियान की शुरुआत अच्छी है। इसे बनाए रखने की जरूरत है तथा नियमित सफाई की जानी चाहिए। साथ-साथ नालियों की भी सफाई करवाई जाए। शहर के बाजारों में भी सफाई कराई जाए।
नियमित सफाई होने से गंदगी नहीं रहती। सफाई के अलावा गंदगी को भी रोजाना उठाना चाहिए। नालियों व नालों से निकाली जाने वाली गंदगी को भी प्रतिदिन उठवाया जाए।
सुमित अग्रवाल समाजसेवी