चांदपुर : संयुक्त किसान मोर्चा ने किया चक्का जाम

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर । संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर नगर व क्षेत्र में भारत बंद व चक्का जाम किया गया। सोमवार को संपूर्ण भारत वर्ष में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने के विरोध में किसानों ने 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार से तीनों कृषि बिल वापस लेने की मांग की। चांदपुर नगर में बाईपास रोड पर नर्सरी के पास भाकियू तहसील अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में, धनोरा रोड बवनपुरा पुरा पुलिस चौकी के समीप रोहताश सिंह तथा ब्लाक जलीलपुर में हुकम सिंह, छाछरी मार्ग पर लदुपुरा के सामने चौधरी कल्याण सिंह के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया। सभी जगह धरना स्थल पर पुलिस का भारी बंदोबस्त रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून बिल वापस नहीं लेती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में 25 रूपये की वृद्धि से किसान संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।

 

किसानों का कहना है कि सरकार पूर्व में ही बिजली, खाद, पेट्रोल, डीजल पर मूल्य वृद्धि कर चुकी है। इस . किसान सरकार से काफी नाराज दिखाई दिए। वही किसानों द्वारा रोड जाम करने पर जनता काफी परेशान हो चुकी है। लोगों का कहना है कि पहले ही कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी ने करीब 2 साल से देश को हिला कर रख रखा है। ऐसे में किसानों का धरना प्रदर्शन बिल्कुल भी जायज नहीं है। लोगों का कहना है कि इस समय किसान को धरना प्रदर्शन ना कर देश का साथ देना चाहिए क्योंकि इस समय देश एक भयंकर बीमारी के मुकाम पर खड़ा है।

 

वहीं शिवाला कला में आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर भारत बंद व चक्का जाम थाना क्षेत्र के गांव मुराहट के मोड़ पर किसानों ने अपनी मांगो को लेकर ,नूरपुर अमरोहा मार्ग को जाम कर दिया। लेकिन स्कूली वाहनों व अति आवश्यक वाहनों को आने जाने दिया।

 

धरना स्थल पर पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रहीं। वहीं धरना स्थल पर गायक श्याम गुर्जर, हर्षिल गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर आदि ने रागनियां गाकर समा बांध दिया। चक्का जाम करने में अध्यक्षता चंद्रपाल सिंह व संचालन राकेश प्रधान ने किया इस मौके पर तेजपाल सिंह, मलूक गुर्जर, विजेंद्र सिंह, पवन प्रधान, वीरसिंह, मैनपाल सिंह, ओमपाल, पप्पू शिमला, टीकाराम प्रधान, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।