बिलासपुर : नगर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय ,वाहन चोरी की घटनाओं में हो रहा इजाफा
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर । नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी सुनील रस्तोगी पुत्र भगवानदास रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की बीते दिन मैंने अपनी बाइक पुरानी तहसील के पीछे कैनाल विभाग के कार्यालय के पास खड़ी करके अपने किसी काम से कार्यालय में चला गया था कुछ देर बाद जब तो बाइक वहां नहीं थी इधर-उधर काफी तलाश किया पर कोई पता नहीं चला तो सुनील रस्तोगी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच के लिए कहा उधर भट्टी टोला मोहल्ला निवासी नसीब खाँ ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मैं अपनी बाइक को दरवाजे पर खड़ी करके नमाज पढ़ने चला गया था नमाज पढ़कर जब मैं वापस लौटा तो बाइक वहां नहीं थी इधर-उधर काफी तलाश किया पर कोई सफलता नहीं मिली तब परेशान होकर नसीब खाँ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी पुलिस ने दोनों तहरीर लेकर मामले की जांच करने का अश्वासन देकर टाल दिया तीसरी घटना अब्दुल हफीज खां उर्फ मुन्ना कैंटर चालक रोज की तरह अपना कैंटर कैनाल रोड पर खड़ा करके अपने घर चला गया सुबह को जब आया तो देखा की कैंटर वहां नहीं है तो वह घबरा गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना पाकर मौके का मायना किया और आस पास के लोगों से पूछताछ की पास बना एक मैरिज हाल के सीसी कैमरे चेक किए तो उनमें भी कैटर जाता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने जीपीएस मैं चेक किया तो कैंटर की लोकेशन जिला बरेली में मिल रही है पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी गए वाहनों को भी बरामद कर लिया जाएगा पुलिस ने तीनों चोरी की घटनाओं की तहरीर लेकर रख ली है पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।