बिलासपुर : भारतीय किसान यूनियन का प्रस्तावित कार्यक्रम भारत बंद पूरी तरह रहा सफल
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर। तहसील में संयुक्त मोर्चा भारतीय किसान यूनियन ने प्रस्तावित कार्यक्रम 27 सितंबर को भारत बंद का एलान किया था जिसको समर्थन के लिए भारतीय किसान यूनियन के सिपाहियों ने बिलासपुर के व्यापार मंडल से भी सहयोग मांगा था भाकियू नेताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपने दुकानदारों से समर्थन देने की अपील की और उनकी अपील को दुकानदारों ने स्वीकार करते हुए बिलासपुर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे जिसको देखकर किसान विरोधी सरकार के पदाधिकारियों के होश उड़ गए उन्होंने सोचा कि जब तक उंगली थी तब तक उम्मीद थी कि तोड़ा जा सकता था पर आज मुट्ठी बन गई है तो इनको तोड़ पाना मुश्किल है किसान नेता सुबह से ही नगर के मुख्य चौराहे पर आकर व्यवस्था को संभालने में लगे हुए थे और भारी संख्या में किसानों ने अपने अपने विचार रखें किसानों का कहना था की सरकार ने जो तीन काले कानून किसानों पर गलत तरीके से थौपे हैं उनको वापस ले और एमएसटी पर कानून बनाए जिससे किसान को लाभ पहुंच सके जब तक सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नही लेगी और एम एसटी पर बिल को पास नहीं करती है तब तक किसान इसी तरह से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे इस अवसर पर किसान नेताओं ने देश व प्रदेश की सरकार को जमकर कोसा और किसानों का कहना था कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है और किसानों के साथ अनदेखी कर रही है इसको किसी भी हालत में किसान बर्दाश्त नहीं कर सकता कानून व्यवस्था बनाए रखने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा 9ःबजे से 4ः तक बिलासपुर के मेन मार्ग हाईवे बंद रहा पुलिस क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा किसानों की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रहे और मौके पर डटे रहे किसानों को संबोधित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष जागीर सिंह सुखविंदर सिंह चीमा जगजीत सिंह गिल कमरुद्दीन हनीफ बार्सी गुरविंदर सिंह पन्नू प्रतिपाल सिंह बलकार सिंह तेजिंदर सिंह विर्क शरीफ अहमद मनोहरलाल और भारी संख्या में किसानों ने अपने विचार रखे जब 4ःबजे किसानों का धरना समाप्त हुआ तब पुलिस ने राहत की सांस ली।